Jabalpur:
जबलपुर में एक नामी बिल्डर ने नौकरी मांगने आई एक युवती के साथ कार में कथित रूप से बलात्कार किया। बरेला थाना प्रभारी हेमंत तिवारी ने बताया कि 21 वर्षीय युवती बिल्डर गणेश यादव के पास नौकरी के सिलसिले में गई थी। गणेश शुक्रवार शाम उसे बरेला में साइट दिखाने के बहाने अपने साथ कार में ले गया और पुरवा रोड किनारे उसने कार में युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और भाग गया। उन्होंने बताया कि युवती ने शुक्रवार रात दस बजे बरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल के बाद बलात्कार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बलात्कार, रेप, कार, बिल्डर, जबलपुर