बजट 2020 : मोदी सरकार पर बरसीं ममता, कहा- सार्वजनिक संस्थानों पर हमला करने की योजना

केंद्र का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए एलआईसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव

बजट 2020 : मोदी सरकार पर बरसीं ममता, कहा- सार्वजनिक संस्थानों पर हमला करने की योजना

तृणमूल कांग्रेस की नेत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो).

खास बातें

  • कहा- केंद्र सरकार की विरासत पर हमले की योजना
  • कहा- यह सुरक्षा की भावना का अंत
  • क्या यह एक युग का भी अंत है?
कोलकाता:

एलआईसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आलोचना की और इसे सार्वजनिक संस्थानों की विरासत पर ‘‘हमला'' करने की योजना बताया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा क्षेत्र की बड़ी कंपनी को सरकार की विनिवेश पहल के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने 2020-21 केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्र का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए एलआईसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है.

नए वित्तीय साल में मोदी सरकार की विनिवेश प्रक्रिया और तेज करने की मंशा

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं यह देखकर हैरान और स्तब्ध हूं कि कैसे केंद्र सरकार की सार्वजनिक संस्थानों की विरासत पर हमला करने की योजना है. यह सुरक्षा की भावना का अंत है. क्या यह एक युग का भी अंत है?'' वर्ष 1956 में स्थापित एलआईसी केंद्र सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है.

रेलवे को बजट से 70,000 करोड़ रुपये की मदद, 150 ट्रेनों को पीपीपी के आधार पर चलाने का प्रस्ताव

VIDEO : एलआईसी विनिवेश के पीछे सरकार की अलग सोच

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)