
पार्टी ने अब तक 403 सीटों में से 300 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए
लखनऊ:
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक की. बैठक का मकसद चुनावों को लेकर आवश्यक निर्देश देना था. इसी के साथ आज 100 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 300 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
बैठक से पहले मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आचार संहिता को लेकर पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश देने के लिए बैठक बुलाई गई है. साथ ही उनसे कहा जाएगा कि वे अनुशासित ढंग से कार्य करें जो लोकतांत्रिक नियमों के अनुरूप और गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के हित में हो.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को सत्ताधारी सपा की अंतर्कलह से भी अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्हें प्रदेश के जंगलराज और कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति के बारे में बताया जाएगा. विकास में क्षेत्र एवं जातिवाद को लेकर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बैठक से पहले मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आचार संहिता को लेकर पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश देने के लिए बैठक बुलाई गई है. साथ ही उनसे कहा जाएगा कि वे अनुशासित ढंग से कार्य करें जो लोकतांत्रिक नियमों के अनुरूप और गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के हित में हो.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को सत्ताधारी सपा की अंतर्कलह से भी अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्हें प्रदेश के जंगलराज और कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति के बारे में बताया जाएगा. विकास में क्षेत्र एवं जातिवाद को लेकर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मायावती, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, बीएसपी, Mayawati, UP Assembly Elections 2017, बसपा की लिस्ट, UP Assembly Election 2017, BSP, BSP List