बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीसरी लिस्‍ट जारी की, अब तक 300 प्रत्‍याशी घोषित

बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीसरी लिस्‍ट जारी की, अब तक 300 प्रत्‍याशी घोषित

पार्टी ने अब तक 403 सीटों में से 300 सीटों के लिए प्रत्‍याशी घोषित किए

खास बातें

  • बसपा ने आज तीसरी सूची जारी की
  • अब तक 300 प्रत्‍याशी घोषित
  • मायावती ने सपा सरकार की आलोचना की
लखनऊ:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक की. बैठक का मकसद चुनावों को लेकर आवश्यक निर्देश देना था. इसी के साथ आज 100 प्रत्‍याशियों की सूची जारी करने के साथ ही पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 300 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

बैठक से पहले मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आचार संहिता को लेकर पार्टी नेताओं को आवश्यक निर्देश देने के लिए बैठक बुलाई गई है. साथ ही उनसे कहा जाएगा कि वे अनुशासित ढंग से कार्य करें जो लोकतांत्रिक नियमों के अनुरूप और गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के हित में हो.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को सत्ताधारी सपा की अंतर्कलह से भी अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्हें प्रदेश के जंगलराज और कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति के बारे में बताया जाएगा. विकास में क्षेत्र एवं जातिवाद को लेकर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com