विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए बीएसएनएल ने विशेष सिम कार्ड जारी किए

अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए बीएसएनएल ने विशेष सिम कार्ड जारी किए
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जम्मू-कश्मीर ने दक्षिण कश्मीर में दो जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए 'विशेष यात्रा सिम कार्ड' जारी किए हैं।

पीआईबी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएनएल ने श्रद्धालुओं की संचार जरूरतों का ध्यान रखने के लिए विशेष यात्रा सिम कार्ड जारी किए हैं।'

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष पहल शुरू की और इस बार बालटाल एवं चंदनवाड़ी से पवित्र गुफा तक निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी रहेगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत संचार निगम लिमिटेड, बीएसएनएल, जम्मू-कश्मीर, अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु, विशेष यात्रा सिम कार्ड, BSNL, Special SIM Cards, Amarnath Pilgrims, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com