जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक जवान शहीद

 पाकिस्तान ने पिछले 15 साल में सबसे अधिक 2,936 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन 2018 में किया था.  

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक जवान शहीद

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए हैं. जवान कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात था. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतररष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की. 

दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का ज्‍वाइंट ऑपरेशन, हिजुबल के दो आतंकी गिरफ्तार

 

 

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी मार गिराए

उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बला का एक कर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने सुंदबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी गोलीबारी एवं गोलाबारी की. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब 10 बजे बिना किसी उकसावे के सुंदरबनी सेक्टर में भारी हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.' उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ अब भी जारी है. पाकिस्तान ने पिछले 15 साल में सबसे अधिक 2,936 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन 2018 में किया था.  

पाकिस्तान सीजफायर में जवान शहीद, श्रीनगर में लहराये पाकिस्तान-आईएस के झंडे​

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनपुट : भाषा