उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। दो सगे भाई−बहनों की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या से पहले लड़की के साथ बलात्कार की आशंका भी जताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिकारियों ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। लड़की का शव नग्न अवस्था में मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।
गौरतलब है कि 18 साल की बहन और 10 साल का भाई मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। सुबह बच्चों की बुआ लड़के को स्कूल के लिए जगाने गई तो देखा कि उनका दरवाजा खुला पड़ा था और दोनों बच्चों के शव खून से लथपथ पड़े थे। लड़की के शरीर पर कपड़े नहीं थे।
इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल शव गृह में भेज दिया है और मामले की जांच में जूट गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं