विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

दिल दहला देने वाली तस्वीर में दिखे सीरियाई बच्चे ओमरान के भाई की मौत

दिल दहला देने वाली तस्वीर में दिखे सीरियाई बच्चे ओमरान के भाई की मौत
खून और धूल से सने छोटे से इस सीरियाई बच्चे के बड़े भाई की मौत हो गई... (फाइल फोटो)
बेरूत: सीरिया में हवाई हमले के बाद की एक तस्वीर में एंबुलेंस में बैठे खून और धूल से सने छोटे से सीरियाई बच्चे के बड़े भाई की हमले के दौरान आई चोटों की वजह से मौत हो गयी.

तस्वीर में हमले के बाद मलबे से बचाये गये ओमरान को एंबुलेंस में बैठा हुआ दिखाया गया था. सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने शनिवार को बताया, ‘‘10 साल के अली की मौत हो गयी है. वह और उसका भाई ओमरान 17 अगस्त को अलेप्पो में अपने अपार्टमेंट में हुए बम हमले के कारण बुरी तरह घायल हो गये थे.’’

हमले के बाद दहशत से भरे चार साल के ओमरान की, एंबुलेंस में बैठे हुए दिल दहला देने वाली तस्वीर में उसका चेहरा, हाथ और पैर खून और धूल से सने नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गयी थी और इसे सीरिया में पांच साल के संघर्ष के बाद वहां पर बच्चों की स्थिति की प्रतीक तस्वीर के तौर पर देखा गया.

घटना के वीडियो फुटेज में ओमरान अपना खून सना माथा छूने के लिए हाथ उठाने से पहले अंतरिक्ष में घूरता हुआ दिखाई देता है. उसके बाद वह अपना हाथ देखता है और फिर उसे एंबुलेंस की नारंगी रंग की सीट पर पोंछता हुआ दिखता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, बेरूत, Syrian Boy Tragedy, Syrian Boy, Omran Daqneesh, ओमरान