मुंबई:
महाराष्ट्र में नगरपालिकाओं, जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन चुनावों में नगरपालिकों के चुनावों में भले ही सत्ता बीजेपी से दूर हो लेकिन बावजूद इसके ये चुनाव उसके लिए खुश ख़बरी लेकर आ रहे हैं. शिवसेना से नाता तोड़ने के बाद अकेले दम पर चुनावों में उतरी बीजेपी को फायदा होता नज़र आ रहा है.
अभीतक मिले रुझानों के मुताबिक, बीजेपी पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अकेले मुंबई में बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पिछले चुनावों में उसे महज 31 सीटें ही मिली थीं.
अगर मुंबई से बाहर अन्य निकायों पर निगाह डालें तो वहां भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. 10 नगरपालिकाओं में बीजेपी अपने पूर्व सहयोगी को पीछे छोड़ते हुए 7 जगहों पर आगे चल रही है.
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि बीजेपी इस बार कम से कम 70 सीटों पर विजयी रहेगी और इसका फायदा सीधेतौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिलेगा. क्योंकि उन्होंने इन चुनावों में दिनरात एक करते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया था.फडणवीस ने 22 चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.
पूरे चुनावों की जिम्मेदारी खुद उन्हीं के कंधों पर थी और चुनावों में स्टार प्रचारक भी खुद.उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर चुनावों में पार्टी को हार मिलती है तो उसकी जिम्मेदारी भी खुद उन्हीं की होगी.
@2.20 बजे रुझान-
BMC (227) : शिवसेना- 92, बीजेपी-75, एमएनएस-8, कांग्रेस-28, एनसीपी-9, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-13,
अमरावती (87): शिवसेना-1, बीजेपी-18, एमएनएस-, कांग्रेस-3, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-6,
अकोला ( 80): शिवसेना- 1, बीजेपी-20, एमएनएस-, कांग्रेस-9, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-7,
नागपुर (151) : शिवसेना- 1, बीजेपी-48, एमएनएस-, कांग्रेस-12, एनसीपी-1, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
नासिक (122) : शिवसेना- 14, बीजेपी-21, एमएनएस-2, कांग्रेस-4, एनसीपी-2, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
पुणे (162) : शिवसेना- 3, बीजेपी-48, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-19, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
पिंपरी चिंचवाड (128): शिवसेना- 5, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-, एनसीपी-27, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
सोलापुर (102) : शिवसेना-19, बीजेपी-23, एमएनएस-, कांग्रेस-4, एनसीपी-3, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-5,
ठाणे (131) : शिवसेना-30, बीजेपी-12, एमएनएस-, कांग्रेस-2, एनसीपी-7, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
उल्हासनगर (78) : शिवसेना-19, बीजेपी-27, एमएनएस-, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
अभीतक मिले रुझानों के मुताबिक, बीजेपी पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अकेले मुंबई में बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पिछले चुनावों में उसे महज 31 सीटें ही मिली थीं.
अगर मुंबई से बाहर अन्य निकायों पर निगाह डालें तो वहां भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. 10 नगरपालिकाओं में बीजेपी अपने पूर्व सहयोगी को पीछे छोड़ते हुए 7 जगहों पर आगे चल रही है.
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि बीजेपी इस बार कम से कम 70 सीटों पर विजयी रहेगी और इसका फायदा सीधेतौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मिलेगा. क्योंकि उन्होंने इन चुनावों में दिनरात एक करते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया था.फडणवीस ने 22 चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.
पूरे चुनावों की जिम्मेदारी खुद उन्हीं के कंधों पर थी और चुनावों में स्टार प्रचारक भी खुद.उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर चुनावों में पार्टी को हार मिलती है तो उसकी जिम्मेदारी भी खुद उन्हीं की होगी.
@2.20 बजे रुझान-
BMC (227) : शिवसेना- 92, बीजेपी-75, एमएनएस-8, कांग्रेस-28, एनसीपी-9, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-13,
अमरावती (87): शिवसेना-1, बीजेपी-18, एमएनएस-, कांग्रेस-3, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-6,
अकोला ( 80): शिवसेना- 1, बीजेपी-20, एमएनएस-, कांग्रेस-9, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-7,
नागपुर (151) : शिवसेना- 1, बीजेपी-48, एमएनएस-, कांग्रेस-12, एनसीपी-1, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
नासिक (122) : शिवसेना- 14, बीजेपी-21, एमएनएस-2, कांग्रेस-4, एनसीपी-2, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
पुणे (162) : शिवसेना- 3, बीजेपी-48, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-19, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
पिंपरी चिंचवाड (128): शिवसेना- 5, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-, एनसीपी-27, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
सोलापुर (102) : शिवसेना-19, बीजेपी-23, एमएनएस-, कांग्रेस-4, एनसीपी-3, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-5,
ठाणे (131) : शिवसेना-30, बीजेपी-12, एमएनएस-, कांग्रेस-2, एनसीपी-7, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
उल्हासनगर (78) : शिवसेना-19, बीजेपी-27, एमएनएस-, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shiv Sena, Uddhav Thackeray, BJP, Brihanmumbai Municipal Corporation, Election Result, BMC, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र में नगरपालिकाओं के चुनावों, बीजेपी, शिवसेना, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis