यह ख़बर 10 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली विस्फोट : जांच में अब तक कोई सफलता नहीं

खास बातें

  • दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर ब्रीफकेस बम विस्फोट को अंजाम देने में संभवत: इस्तेमाल किया गया एक स्विच बरामद किया गया।
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर ब्रीफकेस बम विस्फोट को अंजाम देने में संभवत: इस्तेमाल किया गया एक स्विच बरामद किया गया लेकिन विस्फोट के चार दिन बाद भी जांच अधिकारियों को कोई सफलता नहीं मिली है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में अब भी 33 घायलों का उपचार चल रहा है। जांच अधिकारी विस्फोट मामले में ठोस सुराग हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे अब इस बात की संभावना की जांच कर रहे हैं कि क्या इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों की हमले को अंजाम देने में किसी अन्य समूह ने मदद की। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी और 88 अन्य घायल हुए थे। सूत्रों ने बताया कि बम विस्फोट में इस्तेमाल किए गए एक स्विच को जांच अधिकारियों ने बरामद किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर टाइमर उपकरण का इस्तेमाल किया गया था तो उसे बरामद किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के आतंकवाद निरोधी दस्ते मामले पर काम कर रहे हैं लेकिन किसी को भी ठोस सुराग नहीं मिला है। जांच अधिकारी इंडियन मुजाहिदीन के कार्यकर्ताओं को कुछ अन्य समूहों से मदद मिलने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। ऐसा 13 जुलाई को मुंबई में हुए तिहरे धमाके और उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट के तुलनात्मक विश्लेषण के आधार पर कहा जा रहा है क्योंकि दोनों बमों में पाए गए घटक समान हैं। जांच अधिकारियों ने इस बात पर भी संदेह जताया कि साल 2008 में दिल्ली में हुए सिलसिलेवार धमाकों में कथित तौर पर शामिल इंडियन मुजाहिदीन के फरार 11 आतंकवादियों ने उच्च न्यायालय विस्फोट मामले में हो सकता है भूमिका निभाई हो।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com