विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2012

उत्तराखंड में पुल गिरने से छह की मौत

देहरादून: उत्तराखंड के पौढ़ी जिले में श्रीनगर के पास अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन एक पुल के गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने घटना के तत्काल बाद जांच के आदेश दे दिये हैं।

आज तड़के चोरस पुल उस वक्त गिर गया जब कुछ मजदूर वहां काम कर रहे थे। पौढ़ी के जिला मजिस्ट्रेट एमसी उप्रेती ने कहा कि पुल गिरने के कारण अभी पता नहीं चल सके हैं।

डीएम ने पीटीआई को बताया कि सभी छह शव निकाल लिये गये हैं और उन्हें पहचानने के प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने घटना के मामले में जांच का आदेश दिया है। बहुगुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो कुछ हुआ, मैं उसे लेकर चिंतित हूं।’’ उन्होंने कहा कि राहत अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाने का आदेश दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल पर जाएंगे।

पिछले कुछ साल में राज्य में इस तरह के और भी हादसे हुए हैं, जिसके लिए अधिकारियों ने निर्माण में इस्तेमाल खराब गुणवत्ता की सामग्री को जिम्मेदार ठहराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bridge In Uttarakhand Collapses, Uttarakhand Bridg, Uttarakhand Bridge Collapse, उत्तराखंड में पुल गिरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com