विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आज मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, डोकलाम विवाद के बाद है पहली मुलाकात

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी आज (मंगलवार) शी चिनपिंग से दिन में 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे) मिलेंगे.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आज मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, डोकलाम विवाद के बाद है पहली मुलाकात
बीजिंग: डोकलाम गतिरोध खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच आज पहली विधिवत द्विपक्षीय मुलाकात होगी. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी आज (मंगलवार) शी चिनपिंग से दिन में 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे) मिलेंगे. म्यांमा के दौरे पर निकलने से पहले मोदी का यह आखिरी आधिकारिक कार्यक्रम होगा. मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि मोदी और शी की इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता विश्वास बहाली के कदमों के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं.

डोकलाम में चले 73 दिनों के हालिया गतिरोध के बाद दोनों नेताओं की इस तरह की द्विपक्षीय मुलाकात होने जा रही है.

बहरहाल, सूत्रों ने दोनों नेताओं के बीच की बातचीत में आने वाले मुद्दों के बारे में ब्यौरा देने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें: चिनफिंग से मुलाकात पर सबकी निगाहें- 10 खास बातें

दोनों देशों के बीच यह भाव है कि गतिरोध के बाद अब ‘आगे बढ़ना चाहिए’.

बीते 28 अगस्त को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नयी दिल्ली और बीजिंग ने डोकलाम इलाके से दोनों देशों ने अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन : पीएम नरेंद्र मोदी बोले- एकजुट रहने पर शांति और विकास संभव

यह पूछे जाने पर ब्रिक्स घोषणापत्र और डोकलाम गतिरोध के समाधान में कोई संबंध है तो विदेश मंत्रालय में सचिव :पूर्व: प्रीति सरन ने कहा कि इसे आपस में नहीं जोड़ा जा सकता.

ये भी पढ़ें: BRICS में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी कामयाबी, चीन की धरती से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक का विवरण उचित समय पर जारी किया जाएगा.

VIDEO:होम | वीडियो | इंडिया 8 बजे:

शी के अलावा मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी से भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. चीन ने ‘ब्रिक्स प्लस’ के तहत जिन पांच देशों को आमंत्रित किया उनमें मिस्र भी शामिल है.

इनपुुट: PTI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com