
ब्रिक्स और बिम्सटेक की मीडिया कवरेज भी अपने आप में एक बड़ा आयोजन है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस इवेंट के लिए देश विदेश से 1000 पत्रकारों ने रजिस्टर करवाया
विदेश मंत्रालय को 500 के आसपास पत्रकारों की उम्मीद थी
विदेश पत्रकारों के लिए ताज में ही अलग व्यवस्था
गोवा में हो रहे बिक्स सम्मिट और बिम्सटेक आउटरीच मीटिंग की कवरेज के लिए देश विदेश से 1000 से ज़्यादा पत्रकारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से ज़्यादातर गोवा पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्रालय को 500 के आसपास पत्रकारों की उम्मीद थी और इसी हिसाब से व्यवस्था भी की गई थी लेकिन उम्मीद से दुगुणा पत्रकारों के पहुंचने के कारण मीडिया सेंटर छोटा पड़ गया. लिहाज़ा मंत्रालय को और मीडिया सेंटर बनान पड़ा. पत्रकारों को ब्रिक्स और बिम्सटेक मीटिंग के लिए अलग अलग पास जारी किए गए हैं. ब्रिक्स के लिए ताज होटेल में जबकि बिम्सटेक के लिए होटल लीला में मीडिया सेंटर बनाया गया है. विदेश पत्रकारों के लिए ताज में ही अलग व्यवस्था की गई है.
ब्रिक्स के साथ साथ भारत की दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय मुलाक़ातों की कवरेज के लिए ख़ासतौर पर दूरदर्शन और एजेंसी को अनुमति दी गई है. इतनी बड़ी तादाद में मीडियाकर्मियों को हर इवेंट के लिए अनुमति देना मुमकिन नहीं. लिहाज़ा मीडिया सेंटर में इस बात की व्यवस्था की गई है कि हर किसी हर जानकारी एक साथ मिल सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं