
Goa Travel Tips: बैचलर हों या फिर कपल्स, गोवा हर किसी की फेवरेट डेस्टिनेशन है. यहां की वाइब लोगों को अपनी तरफ खींचती है और खुलकर जीने का मौका भी मिलता है. गोवा में कसीनो से लेकर सस्ती शराब और बीच पर जमकर मस्ती होती है. हालांकि कुछ ऐसी चीजे हैं, जिन्हें अगर आपने किया तो आप पार्टी करने की बजाय गोवा की किसी जेल में पाए जाएंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल टिप्स देने जा रहे हैं, जिनसे आप ये गलती करने से बच सकते हैं.
शराब पीने का नियम
गोवा में बीच पर पार्टी करने का कल्चर काफी पॉपुलर है, यहां लोग जमकर शराब पीते हैं और नाच गाना भी होता है. कुछ लोग इसे अलग तरीके से करना चाहते हैं, इसीलिए वो शराब या बीयर की बोतल पकड़कर फिल्मी स्टाइल में बीच पर घूमने लगते हैं. ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और गोवा पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं. बीच पर आप खुलेआम शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं. यहां बने रेस्तरां या फिर कैफे पर बैठकर आप बीयर पी सकते हैं.
- गोवा के बीच पर घूमते हुए आप इस चीज का भी ध्यान रखें कि कचरा अपने साथ ही ले जाएं, अगर आपने कचरा फैलाया तो जुर्माना लग सकता है.
- गोवा के बीच पर रोमांस करना तो ठीक है, लेकिन अगर आप अश्लील हरकतें करते पाए गए तो सीधे जेल पहुंच सकते हैं.
- कई लोग बीच पर बैठे लोगों की ऐसी तस्वीरें ले लेते हैं, जो काफी आपत्तिजनक हो सकती हैं. ऐसा करने से आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
- कुछ युवा बीच पर बैठे विदेशी लोगों या महिलाओं पर तंज भी कसते हैं, ऐसा करने से भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
न्यूडिटी का भी रखें ध्यान
गोवा जाकर लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं, जिन्हें वो बाकी शहरों में नहीं पहन सकते हैं. हालांकि यहां कुछ लोग ज्यादा एक्साइटेड होकर कपड़े उतार लेते हैं, ऐसा करना न्यूडिटी में आता है और अगर आप पुलिस के हाथ लगे तो जेल में ही आपको आगे की पार्टी करनी होगी. अगर आप कसीनो खेलने जाते हैं और वहां हारने के बाद कोई पंगा करने की कोशिश करते हैं तो भी आपको जेल जाना पड़ सकता है. इसके अलावा शराब पीने के बाद अगर आपने गाड़ी को रॉकेट बनाया तो ये सीधे जेल में ही लैंड करेगा.