विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2012

आईटीआई परीक्षा का प्रवेश पत्र देने के लिए हो रही है अवैध वसूली

हाथरस: हाथरस में आईटीआई की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देने में पैसों की वसूली का मामला सामने आया है।

प्रवेश पत्र लेने के लिए लाइन में लगे अभ्यर्थियों के हाथों में फ़ार्म के साथ १०-१० रुपये के नोट लगे थे। 13 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के अभ्यर्थियों की शिकायत है कि उनसे प्रवेश पत्र देने के लिए 10-10 रुपये प्रवेश पत्र के हिसाब से अवैध वसूली हुई है। उनकी मानें तो उन्होंने फ़ार्म के साथ प्रवेश पत्र घरों तक पहुंचाने के लिए डाक टिकट और नाम पते लिखे लिफ़ाफ़े साथ दिए थे। इसके बावजूद उनसे ऊपर के आदेश का हवाला देकर यह वसूली की जा रही है।

दूसरी ओर आईटीआई के प्रधानाचार्य ने अभ्यर्थियों के अवैध वसूली के आरोप से इनकार किया है। उन्होंने सफाई दी है कि जिन कर्मचारियों के बारे में शिकायत आई थी उन्हें काम से हटा दिया गया है।

उनका यह भी कहना है कि उन्हें किसी अभ्यर्थी से वसूली की कोई शिकायत नहीं मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईटीआई, ITI, Entrance Test, प्रवेश पत्र, Admit Card, अवैध वसूली