विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2011

प्रधानमंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का दौरा किया

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के संचालन के विभिन्न चरणों का जायजा लेने के लिए इसकी यूनिट का दौरा किया। ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट के एक अधिकारी ने बताया, सिंह रक्षा मंत्री एके एंटनी के साथ ब्रह्मोस मिसाइल संयंत्र गए, जहां उन्होंने मिसाइल समेकन की प्रक्रिया को बहुत रुचि से देखा। अधिकारी ने बताया, सिंह ने मिसाइल निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं तथा ब्रह्मोस एयरोस्पेस के कार्यक्रमों के विस्तार को जानने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने यूनिट के कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ए सिवाथानु पिल्लई ने यूनिट के विभिन्न विभागों के कामकाज से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मिसाइल प्रक्षेपण और यूनिट के अन्य कामकाजों को कंप्यूटर के माध्यम से उन्हें दिखाया गया। केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान वहां मौजूद थे। ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट भारत और रूस का संयुक्त उद्यम है। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल 290 किलोमीटर तक के निशाने को भेद सकती है और इसे सेना और नौसेना में शामिल कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, ब्रह्मोस, मिसाइल, यूनिट