विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

सहारनपुर : सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया छात्र, मौके पर ही मौत

सहारनपुर : सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया छात्र, मौके पर ही मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को सेल्फी लेने के प्रयास में एक स्कूली छात्र की रेल के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपीएस यादव ने बताया कि सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत लिंक रोड निवासी 16 वर्षीय कार्तिक कक्कड़ अपने तीन साथियों समीर, प्रत्यूष और रोहित के साथ सुबह साइकिल से सैर के दौरान दिल्ली रोड स्थित चुनेहटी रेलवे फाटक पर गया था।

कार्तिक रेलवे फाटक पर सेल्फी लेने की कोशिश में रेल पटरी के पास आ गया और वहां से गुजर रही हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन के पहिये में फंस कर कार्तिक करीब 500 मीटर तक घिसटता चला गया जिससे कार्तिक के दोनों पैर और एक हाथ कट गया। मौके पर ही कार्तिक की दर्दनाक मौत हो गई।

यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के परिजनों को सूचित किया गया। कार्तिक रेनबो स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था जो रोज अपने साथियों के साथ सुबह सुबह साइकिल से सैर के लिए चुनेहटी रेलवे फाटक तक आता था । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, सहारनपुर, सेल्‍फी का क्रेज, स्‍कूली छात्र की मौत, Uttar Pradesh, Saharanpur, Selfie Craze, School Student Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com