
चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट के जज भी राम मंदिर मुद्दे में मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
SC के चीफ जस्टिस ने कहा कि राम मंदिर मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है
जस्टिस खेहर ने कहा, दोनों पक्षों को साथ बैठकर बातचीत से हल निकालना चाहिए
चीफ जस्टिस ने यह भी कहा, ज़रूरत पड़ने पर जज भी मध्यस्थता को तैयार हैं
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वह पिछले छह साल से लंबित राम मंदिर अपील पर सुनवाई करे, और सुप्रीम कोर्ट को रोज़ाना सुनवाई कर जल्द फैसला सुनाना चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने कहा कि यह मामला धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए दोनों पक्ष आपस में बैठें और बातचीत के ज़रिये हल निकालने की कोशिश करें. हालांकि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि दोनों समुदाय इस मुद्दे को लेकर हठी हैं, और साथ नहीं बैठेंगे.
चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि इस मामले में ज़रूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट के जज भी मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर दोनों पक्ष आपसी बातचीत से कोई हल नहीं निकाल पाते, तो फिर कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर फैसला देने के लिए तैयार रहेगा, लेकिन फिलहाल दोनों पक्षों के सभी लोग टेबल पर बैठकर बातचीत करेंगे, तो ज्यादा अच्छा होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 31 मार्च को फिर से मेंशन करने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राम मंदिर विवाद, Ram Temple Dispute, राम मंदिर मुद्दा, Ram Temple Issue, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, जेएस खेहर, JS Khehar, सुब्रह्मण्यम स्वामी, Subramanian Swamy