भोपाल:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक-दिवसीय दौरे पर सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने महिला प्रतिनिधियों से महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र में हर वर्ग की राय को शामिल करने के लिए विचार-विमर्श का दौर जारी रखे हुए है, उसी क्रम में भोपाल में महिला प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई।
महिलाओं से बातचीत के क्रम में राहुल ने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में कहा, मेरे घर में पापा थे, चाचा थे, लेकिन घर की असली बॉस मेरी दादी थी। इंदिरा गांधी की 1984 में हत्या कर दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, कांग्रेस घोषणापत्र, लोकसभा चुनाव 2014, इंदिरा गांधी, Rahul Gandhi, Congress Manifesto, Lok Sabha Elections 2014