Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को आज रात यहां बम की धमकी के बाद आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
एयर इंडिया के एआई-888 विमान ने मुंबई से शाम सात बजे उड़ान भरी थी। इसके तुरंत बाद एयर इंडिया काल सेंटर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि विमान में एक बैग में बम है।
मुंबई एटीसी ने एयरबस ए-319 के पायटल से नजदीकी हवाई अड्डे पर उतरने को कहा। लेकिन चूंकि विमान दिल्ली के निकट आ चुका था इसलिए यह रात 8.57 बजे नयी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इसे तुरंत अलग ले जाया गया।
पुलिस व सुरक्षा अधिकारियों ने विमान तथा सामान की जांच की जिसके बाद सवा नौ बजे यात्रियों को उतारा गया। विमान में 117 यात्री तथा चालक दल के छह सदस्य थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं