फाइल फोटो
नई दिल्ली:
एयर इंडिया की भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट और नेपाल एयरलाइंस की काठमांडू जा रही फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को उतारा गया। जहां, चार सांसद भी एयर इंडिया की उड़ान पर थे। इस दौरान सभी यात्रियों को विमान से निकाल लिया गया है और विमानों की सुरक्षा जांच की जा रही है।
वहीं, थाई अधिकारियों के अनुसार बुधवार को भी बम की झूठी धमकी के बाद दिल्ली से आई एयर इंडिया फ्लाइट को बैंकॉक के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आपातकालीन स्लाइड पर पहुंचा दिया गया था,और यात्रियों को बाहर निकाला गया था। इस फ्लाइट पर 231 यात्री यात्रा कर रहे थे।
वहीं, थाई अधिकारियों के अनुसार बुधवार को भी बम की झूठी धमकी के बाद दिल्ली से आई एयर इंडिया फ्लाइट को बैंकॉक के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आपातकालीन स्लाइड पर पहुंचा दिया गया था,और यात्रियों को बाहर निकाला गया था। इस फ्लाइट पर 231 यात्री यात्रा कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं