विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2012

बोफोर्स घोटाला : नए खुलासे पर अमिताभ, जया की प्रतिक्रिया

बोफोर्स घोटाला : नए खुलासे पर अमिताभ, जया की प्रतिक्रिया
नई दिल्ली: बोफोर्स घोटाले में स्वीडिश पुलिस के पूर्व प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्रोम ने कहा है कि इस घोटाले में अमिताभ बच्चन की कोई भूमिका नहीं थी और उनका नाम प्लांट किया गया था। लिंडस्ट्रोम के इस बयान के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि मेरा भरोसा बहाल हुआ है।

उन्होंने उन चार वर्षों को याद किया है, जब परिवार ने एकजुट होकर उन आरोपों का सामना किया। अमिताभ ने लिखा है कि घटना के 25 साल बाद उस शख्स की तरफ से मैं अपने बेकसूर होने की बात सुन रहा हूं, जिसने इन आरोपों की जांच शुरू की थी...उस गलती की, जो मुझसे कभी नहीं हुई। उस धब्बे की जो मुझ पर लगा रहा, उस कलंक की जो मुझ पर थोपा जाता रहा। कोई कभी उन सालों, महीनों, दिनों और घंटों की यातना को नहीं समझ सकेगा, जरा भी नहीं अंदाजा नहीं लगा सकेगा, जो मैंने झेली। वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने कहा है कि आखिरकार सच्चाई सामने आ गई है। ईश्वर महान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bofors, Bofors Amitabh Bachchan, Bofors Case, Bofors Rajiv Gandhi, Bofors Scam, Ottavio Quattrochi, Quattrochi, बोफोर्स घोटाला, बोफोर्स घोटाले में अमिताभ, राजीव गांधी, स्टेन लिंडस्ट्रोम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com