विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

पूर्व मिस्टर इंडिया और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लगाया ये बड़ा आरोप

मनोज के दोस्त सूरज सोनावने का कहना है कि साहिल खान ने उनको मिस्टर ओलंपिया जीतने नहीं दूंगा की धमकी दी है. यह बात मनोज ने चैलेंज के तौर पर ले ली. पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए मनोज ने डिप्रेशन में जाकर ये कदम उठाया.

पूर्व मिस्टर इंडिया और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लगाया ये बड़ा आरोप
पूर्व मिस्टर इंडिया और बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने की आत्महत्या की कोशिश
मुंबई:

मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने बुधवार को खुदकुशी की कोशिश की. मनोज ने एक सुसाइड नोट लिखा था,जिसमें अभिनेता साहिल खान का जिक्र किया है. मनोज फिलहाल कूपर अस्पताल में भर्ती हैं,उनका इलाज चल रहा है. मनोज के दोस्त सूरज सोनावने का कहना है कि साहिल खान ने उनको मिस्टर ओलंपिया जीतने नहीं दूंगा की धमकी दी है. यह बात मनोज ने चैलेंज के तौर पर ले ली. पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए मनोज ने डिप्रेशन में जाकर ये कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक- बॉडी बिल्डर मनोज ने 8 सितंबर को साहिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी कि साहिल खान उसे परेशान कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया. इसके बाद उन्होंने  नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. अब मनोज पाटिल की मां ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन जाकर न्याय की मांग की है.

रिपोर्टस के मुताबिक- मनोज ने आरोप लगाया है कि साहिल खान ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया है.  इस प्रताड़ना और बदनामी के चलते भी वह ये कदम उठा रहे हैं. साहिल मिस्टर ओलंपिया भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं. बता दें कि 2016 में मनोज ने मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: