देहरादून:
पर्वतारोहियों के एक दल ने 50 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के एक विमान को ढूंढ़ निकाला है. इस दल को विमान का मलबा और पायलट का शव मिला है. अभी तक की जांच से पता चला है कि यह विमान हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना का एएन -12 विमान सात फरवरी 1968 को चंडीगढ़ से लेह के लिए निकला था. इसी दौरान मौसम खराब होने की वजह से वह वापस लौटने लगा.
बताया जता है कि जब आखिरी बार रेडियो से विमान का संपर्क हुआ तब विमान रोहतांग दर्रे के ऊपर उड़ रहा था. उसके बाद से विमान से सपंर्क नहीं हो पाया.
1 से 15 जुलाई के बीच चंद्रभागा-13 चोटी को साफ करने के अभियान पर निकले पर्वतरोहियों की टीम ने इस विमान को खोज. पर्वतरोहियों की टीम ने इस विमान को खोज निकला, वह चंद्रभागा-13 चोटी से कचरा साफ करने के अभियान पर 1-15 जुलाई के बीच गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बताया जता है कि जब आखिरी बार रेडियो से विमान का संपर्क हुआ तब विमान रोहतांग दर्रे के ऊपर उड़ रहा था. उसके बाद से विमान से सपंर्क नहीं हो पाया.
1 से 15 जुलाई के बीच चंद्रभागा-13 चोटी को साफ करने के अभियान पर निकले पर्वतरोहियों की टीम ने इस विमान को खोज. पर्वतरोहियों की टीम ने इस विमान को खोज निकला, वह चंद्रभागा-13 चोटी से कचरा साफ करने के अभियान पर 1-15 जुलाई के बीच गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं