महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 10 महानगरपालिकाओं के नतीजे
मुंबई:
बीएमसी, पुणे और नागपुर समेत महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिकाओं, 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. इन चुनावों में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीधी टक्कर है. दरअसल, दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग लड़ रहे हैं. आइए एक नजर जीतने वाले प्रत्याशियों पर.
- पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए
- अमरावती में रीता पटेलो की जीत हो गई है. वह निर्विरोध चुनी गई हैं.
- नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
- उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं
- कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते
- मुंबई में ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं
- ठाणे में शिवसेना के 4 प्रत्याशी जीते
- बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते
- किरीट सोमैया के बेटे नील सौमेया जीते
- मुंबई में बीजेपी नेता राज पुरोहित के बेटे आकाश पुरोहित जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएमसी, महाराष्ट्र निकाय चुनाव, शिवसेना, महानगरपालिका चुनाव, बीजेपी, BMC Results, Maharashtra Civic Polls 2017, Shivsena, BJP