विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

महाराष्ट्र की बस में विस्फोट, 15 घायल

पुणे: महाराष्ट्र के लातूर जिले में शुक्रवार की शाम राज्य परिवहन की एक बस में हुए विस्फोट से 15 लोग घायल हो गए। इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

घटना के समय बस उदगिर से लातूर जा रही थी। विस्फोट शाम सात बजे हुआ।

महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

पुलिस के खोजी कुत्तों की मदद से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में विस्फोट के पीछे किसी यात्री द्वारा ले जाई जा रही अवैध शराब को कारण माना जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बस में विस्फोट, Blast, Bus, Blast In Bus, बम, बस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com