विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2012

छत्तीसगढ़ में विस्फोट, 25 जवान व कैदी घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में शनिवार को नक्सलियों द्वारा एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में छह पुलिसकर्मी और 19 कैदी घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गम्भीर बताई गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) राम निवास ने बताया, "वाहन में सवार सभी 25 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से चार पुलिसकर्मियों एवं 11 कैदियों की हालत गम्भीर है।"

यह हमला राजधानी रायपुर से 210 किलोमीटर दूर नव-गठित कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित एक पुल पर हुआ।

एक स्थानीय अदालत में पेशी के बाद 19 कैदियों और छह पुलिसकर्मियों को लेकर वाहन कोंडागांव से बस्तर जिला मुख्यालय के जगदलपुर लौट रहा था तभी वह विस्फोट की चपेट में आ गया।

निवास ने बताया कि विस्फोट काफी शक्तिशाली था और वाहन में सवार सभी 25 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं लेकिन चार पुलिसकर्मियों एवं छह कैदियों की हालत नाजुक है।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने माना है कि यह हमला सुरक्षा खामियों का नतीजा है।

जगदलपुर में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला गलतफहमी के चलते भी हो सकता है क्योंकि जेल के वाहन पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों जैसे दिखते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ में विस्फोट, जवान, कैदी, Blast In Chhateesgarh