विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

आगरा में घर में धमाका, दो की मौत

आगरा में घर में धमाका, दो की मौत
आगरा:

आगरा के बालूगंज इलाके में एक घर में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह धमाका शनिवार देर रात एक होटल मालिक बलजीत सिंह के घर में हुआ।

रकाबगंज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की वजह से घर तबाह हो गया। बलजीत सिंह, उनकी पत्नी और तीन बेटियां घर के मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी बलजीत, उसकी पत्नी और उनकी एक बेटी को बचाने में सफल रहे। लेकिन अन्य दो बेटियों को नहीं बचाया जा सका। पुलिस, बचाव दलों, अग्निशमन कर्मियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे आगरा छावनी के पास स्थित कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, घर में विस्फोट, आगरा में धमाका, Agra, Blast, Blast In House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com