विज्ञापन
This Article is From May 25, 2011

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर देसी बम से धमाका

New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर वकीलों की पार्किंग में धमाका हुआ, जिससे कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह धमाका देसी बम से किया गया, जो लो इंटेन्सिटी का था। धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है।धमाका हाईकोर्ट की पार्किंग में रखी एक कार के पास हुआ। यह कार वकील राजीव जैन की है। उन्होंने कार सुबह 10 बजे पार्क की थी और उसके बाद वह कोर्ट में चले गए थे। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी धर्मेंद्र ने बताया कि एक छोटे बैग में बम रखकर उसे कार के पास रखा गया था। ये धमाका करीब डेढ़ बजे हुआ।मौके से पुलिस को लाल और काले रंग का विस्फोटक मिला है, जिससे पुलिस को शक है कि बड़ी साजिश रची गई थी। पुलिस को टाइमर और डेटोनेटर के इस्तेमाल का भी शक है। धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी बाजारों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, यह भी पता चला है कि चार दिन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास एक धमकी भरा खत आया था, जिसमें आज के दिन कई जगह ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धमाका, विस्फोट, दिल्ली हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com