विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

जनधन खातों में 'कालाधन' : आयकर विभाग ने शुरू की जांच, नोटिस की तैयारी

जनधन खातों में 'कालाधन' : आयकर विभाग ने शुरू की जांच, नोटिस की तैयारी
बैंक में जनधन खाता मुहिम (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जनधन खातों के ग़लत इस्तेमाल पर आयकर विभाग जांच कर रहा है.
कोलकाता, बिहार, कोच्चि और वाराणसी में 1.64 करोड़ रुपयों का खुलासा.
इन लोगों ने कभी इनकम टैक्स नहीं भरा.
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने बेनामी कैश, कालेधन और ग़ैर-कानूनी तरीके से खरीदे गए सोने पर सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही जनधन खातों के ग़लत इस्तेमाल पर आयकर विभाग जांच कर रहा है.

कोलकाता, बिहार, कोच्चि और वाराणसी में ऐसे लोगों के जन धन खातों से लगभग 1.64 करोड़ रुपयों का ख़ुलासा किया जिन्होंने कभी इनकम टैक्स नहीं भरा.

अकेले बिहार में ऐसे जन धन खातों से 40 लाख रुपये ज़ब्त किए गए हैं. इन सभी पर आईटी एक्ट 1961 के तहत कार्रवाई की जाएगी. कई और खातों की जांच की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने कालेधन से खरीदे गए सोने पर भी नज़र रखनी शुरू कर दी है. नोटबंदी के बाद सीआइएसएफ़ ने अलग-अलग एयरपोर्ट पर 39.11 करोड़ कैश, 40 लाख रुपये की ज्वैलरी, 7.5 लाख की चांदी और 163 किलो से ज़्यादा का सोना ज़ब्त किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, आयकर विभाग, जनधन खाता, कालाधन, सोना, Cash Ban, Income Tax Department, Jan Dhan Accounts, Black Money, Gold