विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

काले धन पर कार्रवाई : 25 शहरों में 600 ज्‍वैलर्स से एक्‍साइज विभाग ने सोने की बिक्री का मांगा ब्‍यौरा

काले धन पर कार्रवाई : 25 शहरों में 600 ज्‍वैलर्स से एक्‍साइज विभाग ने सोने की बिक्री का मांगा ब्‍यौरा
नई दिल्‍ली: मंगलवार रात को पीएम मोदी की काले धन पर लगाम लगाने के मकसद से की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद मचे हड़कंप के बीच उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने 25 शहरों में 600 ज्वेलर्स से सोने की बिक्री का ब्योरा मांगा है.

इससे पहले देश में काले धन पर अंकुश लगाने के मकसद से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे हैं.

इस कड़ी में गुरुवार से आयकर विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौक, मुंबई में तीन जगहों और चंडीगढ़, लुधियाना के साथ-साथ कई शहरों में अवैध तरीके से नोट बदलने और हवाला कारोबार के शक में छापे डाले हैं. दक्षिण भारत में भी दो शहरों में छापे मारे जाने की खबर है. शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रही.

विभाग को सूचना मिली थी कि 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद व्यापारियों द्वारा हटाई गई करेंसी को बदलने के लिए मुनाफा काटा जा रहा है और साथ ही कर चोरी की जा रही है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काला धन, भ्रष्‍टाचार, 500-1000 के नोट, आयकर छापेमारी, एक्‍साइज विभाग, सोने की बिक्री, Black Money, Corruption, 500-1000 Notes, Income Tax Raids, Gold Sales
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com