विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

कम समय में ही बीजेपी की लोकप्रियता घट रही है : शरद यादव

कम समय में ही बीजेपी की लोकप्रियता घट रही है : शरद यादव
नई दिल्ली: जेडीयू ने शनिवार को गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को और अपनी पार्टी के प्रदर्शन को बीजेपी की लोकप्रियता में गिरावट का संकेत करार दिया।

जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी पार्टी के प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि लोग कम समय में ही बीजेपी से परेशान हो गए और जेडीयू को एक बड़े विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि लोग शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र चाहते हैं, 'लेकिन दूसरी ओर बीजेपी और उसकी जैसी विचारधारा वाले संगठन नफरत फैलाने वाली भाषा बोलने से बाज नहीं आ सकते। इससे विकास बाधित होगा और निवेशक दूर जाएंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू, गुजरात, चुनाव, बीजेपी, शरद यादव, BJP, Sharad Yadav, Gujrat, JDU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com