विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

हरियाणा में बीजेपी का चुनावी अभियान, अमित शाह दिखाएंगे विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी

हरियाणा में बीजेपी का चुनावी अभियान, अमित शाह दिखाएंगे विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों में हरियाणा में मिली शानदार सफलता के बाद बीजेपी इसी साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में आज से हरियाणा में पार्टी की विजय संकल्प यात्रा शुरू हो रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित  शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा हरियाणा के महेंद्रगढ़ से शुरू होगी और राज्य बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा इस यात्रा की अगुवाई करेंगे।

11 दिनों तक चलने वाली विजय संकल्प यात्रा महेंद्रगढ़ के अलावा रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद और पलवल तक जाएगी। यात्रा का मकसद भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार की नाकामी और केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाना होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुज्जर भी इस यात्रा में शरीक होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा विधानसभा चुनाव, अमित शाह, हरियाणा भाजपा, विजय संकल्प यात्रा, रामबिलास शर्मा, Amit Shah, Haryana Polls, Narendra Modi, Ram Bilas Sharma, Vijay Sankalp