विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2019

BJP ने आखिर क्यों कहा- रॉबर्ट वाड्रा सच में ईमानदार हैं, अब आप भारत रत्न के योग्य

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि जब तक उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में साफ (बेदाग) नहीं हो जाता, वह न तो देश छोड़कर भागेंगे और न ही कभी एक्टिव पॉलिटिक्स में आएंगे.

BJP ने आखिर क्यों कहा- रॉबर्ट वाड्रा सच में ईमानदार हैं, अब आप भारत रत्न के योग्य
राबर्ट वाड्रा (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) पर भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान को लेकर निशाना साधा है. भाजपा (BJP) ने रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान को लेकर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में साफ (बेदाग) नहीं हो जाता, वह न तो देश छोड़कर भागेंगे और न ही कभी एक्टिव पॉलिटिक्स में आएंगे. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा एएनआई से बात करते हुए कहा था, 'मैं इस देश में हूं, ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा है और भाग गए हैं, उनके बारे में क्या है? मैं हमेशा इस देश में रहने जा रहा हूं. जब तक मेरा नाम साफ नहीं हो जाता, तब तक न तो देश छोड़ूंगा और न ही सक्रिय राजनीति में में आऊंगा. यह मेरा वादा है.'

रॉबर्ट वाड्रा का नाम भ्रष्टाचार के कुछ मामले में आने के बाद भाजपा उन पर निशाना साधती रही है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'रॉबर्ट सच में ईमानदार हैं. यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कि आपने लूट की है. अब आपके परिवार के कोटे के मुताबिक आप भारत रत्न पाने के योग्य हैं.'

जब तक बेदाग साबित नहीं हो जाऊंगा, तब तक नहीं रखूंगा सक्रिय राजनीति में कदम: रॉबर्ट वाड्रा

दरअसल, 28 फरवरी को रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए अपनी रुचि का संकेत दिया था. उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि अगर जब भी वह चुनाव लड़ेंगे तो वह मुरादाबाद से लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि 'मैं मुरादाबाद में पैदा हुआ हूं और उत्तर प्रदेश में बचपन बिताया है और मुझे लगता है कि मैं उस क्षेत्र को समझता हूं. हालांकि, मैं कहीं भी रह सकता हूं और मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें समझ पाऊंगा.'

सक्रिय राजनीति में शामिल होने की खबरों के बीच रॉबर्ड वाड्रा ने दिया यह बड़ा बयान...

बता दें, दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी अंतरिम जमानत 19 मार्च तक बढ़ा दी. पटियाला हाउस अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत की सुनवाई भी स्थगित कर दी. अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी. 

क्या उत्तर प्रदेश की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा, पोस्टर से बढ़ी हलचल

VIDEO- रॉबर्ट वाड्रा से चुनाव लड़ने की मांग, मुरादाबाद में लगे पोस्टर

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com