विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

कन्नूर में बीजेपी के 27 साल के कार्यकर्ता की उसके माता-पिता के सामने हत्या

कन्नूर में बीजेपी के 27 साल के कार्यकर्ता की उसके माता-पिता के सामने हत्या
कन्नूर: कन्नूर जिले के पापिनेसेरी में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की करीब 15 लोगों की भीड़ ने उसके बुजुर्ग माता-पिता की आंखों के सामने हत्या कर दी। बीजेपी ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 27 साल के सुजीत की हत्या कर दी गई है और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल सुजीत की रात अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। हमलावर कल देर रात करीब साढ़े 11 बजे सुजीत के घर में घुसे।

सुजीत के बुजुर्ग माता-पिता और एक भाई ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की और इस दौरान वे भी घायल हो गए। पुलिस माकपा समर्थक आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्नूर, बीजेपी, केरल, सुजीत, बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, BJP Worker Killed, Kerala, Sujith, BJP, CPM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com