
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल में हुई थी आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या
जेटली ने भी की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात
महिला सांसदों ने संदेश में परिवार से कहा- आप अकेले नहीं
यह भी पढ़ें : केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में पांच लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से केरल के कुन्नूर सहित कई इलाकों में आरएसएस और सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की जमकर खबरें आ रही हैं. अलग-अलग विचारधाराओं वाले इन दोनों ही राजनीतिक दलों को कार्यकर्ता एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं. इन हिंसाओं के चलते वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी हाल ही में केरल का दौरा किया था और मृतक राजेश के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी. जेटली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर ऐसी हिंसा भाजपा शासित राज्यों में हुई होती तो अवॉर्ड वापसी शुरू हो जाती.
Video : खून से रंगी सियासत
जेटली ने कहा, "प्रत्येक बार जब एलडीएफ सत्ता में आती है हिंसा की घटनाएं बढ़ जाती हैं. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की राज्य में सबसे 'क्रूर और बर्बर' तरीके से हत्या की जा रही है." उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित करना राज्य की जिम्मेदारी है कि इन अपराधों को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और उन्हें ऐसी कड़ी सजा मिले जो प्रतिरोध का काम करे." उन्होंने कहा कि पुलिस से भी उम्मीद की जाती है कि वह निष्पक्ष रहेगी और यदि ये दो चीजें नहीं होती हैं तो राज्य में हिंसा की घटनाएं नहीं रूकेंगी.