भारतीय जनता पार्टी (BJP) 25 दिसंबर का दिन देश भर में 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाएगी. इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी के लिए काव्यांजलि के लिए कवि सम्मेलन आयोजित होगा.
कवि सम्मेलन में अनुच्छेद 370 सहित अन्य मुद्दों पर केंद्रित कविताओं का पाठ होगा. इसके अलावा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा भी होगी.
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मुख्य कार्यक्रम 'सदैव अटल' बीजेपी मुख्यालय में होगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर कई सेवा कार्य भी आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर पर बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
VIDEO : अटल जी की पहली पुण्य तिथि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं