
जीवीएल नरसिम्हा राव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान को दिया गया सख्त संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का नतीजा है. पार्टी ने विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि बीते 15 सालों में पाकिस्तान को मदद देना बेवकूफी भरा फैसला रहा.
यह भी पढ़ें - 'अब और नहीं!' डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान हमें मूर्ख समझता है, 15 सालों में उसे मदद देना बेवकूफी
बीजेपी के प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘टेररिस्तान को झूठा कहने और पाक की धोखेबाजी को खत्म करने का संकेत देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया. प्रिय राहुल जी, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीति का नतीजा है. भारतीय थल सेना पर निशाना साधने की बजाय आप पाक का ‘ड्रामा’ कब देखेंगे ? क्या आप इस झिड़की पर अय्यर को गले लगाने और पाकिस्तान को सांत्वना देने के लिए जा रहे हैं?’
बता दें कि राव ने यह टिप्पणी तब की जब ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया है और उसने आतंकवादियों को महफूज ठिकाने मुहैया कराए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कठोर शब्दों में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘अमेरिका ने बेवकूफी से पिछले 15 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान को 33 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की रकम दी है और उसने हमारे नेताओं को मूर्ख मानते हुए हमें झूठ एवं धोखे के सिवा और कुछ नहीं दिया. उन्होंने ऐसे आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराए हैं जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं. अब और नहीं.’
VIDEO: मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत-अमेरिकी संबंध (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें - 'अब और नहीं!' डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान हमें मूर्ख समझता है, 15 सालों में उसे मदद देना बेवकूफी
बीजेपी के प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘टेररिस्तान को झूठा कहने और पाक की धोखेबाजी को खत्म करने का संकेत देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया. प्रिय राहुल जी, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीति का नतीजा है. भारतीय थल सेना पर निशाना साधने की बजाय आप पाक का ‘ड्रामा’ कब देखेंगे ? क्या आप इस झिड़की पर अय्यर को गले लगाने और पाकिस्तान को सांत्वना देने के लिए जा रहे हैं?’
बता दें कि राव ने यह टिप्पणी तब की जब ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया है और उसने आतंकवादियों को महफूज ठिकाने मुहैया कराए हैं.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को बड़ा झटका : 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोक सकता है अमेरिकाCongrats to POTUS for calling Terroristan's bluff & signalling resolve to end Pak's deceit. Dear RahulG, here are results of diplomacy of PM @narendramodi ji. When will you see Pak "drama" instead of targeting Indian army.Are you rushing Aiyers to hug & console Pak over the snub? https://t.co/or0FHHtjA5
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) January 1, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कठोर शब्दों में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘अमेरिका ने बेवकूफी से पिछले 15 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान को 33 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की रकम दी है और उसने हमारे नेताओं को मूर्ख मानते हुए हमें झूठ एवं धोखे के सिवा और कुछ नहीं दिया. उन्होंने ऐसे आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराए हैं जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं. अब और नहीं.’
VIDEO: मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत-अमेरिकी संबंध (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं