विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2018

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

जयपुर, दौसा और अलवर संभाग के कुल 35 विधानसभा क्षेत्रों के 1314 शक्ति केन्द्रों के शक्ति केंद्र संयोजकों, पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
अमित शाह मंगलवार को जयपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर राजस्थान में रहेंगे. वहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

शाह मंगलवार को 10:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. पूर्वाह्न 11 बजे वे मोती डूंगरी जाएंगे जहां वे गणेश मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन करेंगे एवं पूजा करेंगे. इसके बाद वे 11:35 बजे जयपुर के राजापार्क के सूरज मैदान में जयपुर शहर, जयपुर देहात, दौसा और अलवर संभाग के कुल 35 विधानसभा क्षेत्रों के 1314 शक्ति केन्द्रों से आए शक्ति केंद्र संयोजकों, पार्टी पदाधिकारियों, विस्तारकों, कार्यसमिति सदस्यों, वर्तमान एवं पूर्व जन-प्रतिनिधियों, मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

VIDEO : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

अमित शाह दोपहर सवा दो बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित शहरी जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात वे अपराह्न 03:15 बजे सूरज मैदान, राजापार्क में आहूत प्रदेश सहकारिता जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाह शाम 05:35 बजे जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां वे कई विषयों पर भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिकोण को रखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com