चुनाव आयोग (Election Commission) ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Haryana Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद BJP अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, चुनाव न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है बल्कि यह अपने देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का भी सबसे बड़ा माध्यम होता है. महाराष्ट्र और हरियाणा में गत 5 वर्षों में चली भाजपा की राज्य सरकारों ने प्रदेश को विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इन प्रदेशों के कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि अपनी सरकारों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और फिर प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकारें बनाएं.
महाराष्ट्र और हरियाणा में गत 5वर्षों में चली भाजपा की राज्य सरकारों ने प्रदेश को विकास और सुशासन की नित नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2019
इन प्रदेशों के कार्यकर्ताओं से आवाहन करता हूँ कि अपनी सरकारों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाये और पुनः प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकारें बनाये।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, मैं महाराष्ट्र और हरियाणा के सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं से आह्नान करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक मजबूत सरकार चुनने में और अपने प्रदेश के विकास और उन्नति में भागीदार बनें. आपको बता दें कि दोनों राज्यों में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को है और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी. लोकसभा चुनावों के बाद यह इस साल के पहले राज्य चुनाव हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. उत्तरी राज्य में 1.82 करोड़ मतदाता और महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ मतदाता हैं.
Video: महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर होगा मतदान और 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं