विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

अप्रैल में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट

अप्रैल में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
मुजफ्फरनगर:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में मुजफ्फरनगर में दिए भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस ने चार्जशीट तैयार की है।

पुलिस ने अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण के वीडियो क्लिप के आधार पर चार्जशीट तैयार की है और अब स्थानीय अदालत पुलिस द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर इस पर गौर करेगी। शनिवार को राज्य में महत्वपूर्ण माने जा रहे उपचुनाव होने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने अमित शाह को भड़काऊ भाषण देने का दोषी ठहराया था और उन्हें रैली करने और भाषण देने से प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन बाद में अमित शाह द्वारा लिखित रूप से यह आश्वासन दिए जाने के बाद कि वह आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे, आयोग ने उनके ऊपर से प्रतिबंध हटा दिया था। अमित शाह ने राज्य में बीजेपी को जबरदस्त कामयाबी दिलाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट, भड़काऊ भाषण, भाजपा, मुजफ्फरनगर, Amit Shah, Chargesheet Against Amit Shah, Hate Speech, BJP, Muzaffarnagar