नई दिल्ली:
2जी मामले पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और गृहमंत्री पी चिदंबरम के बीच उठे विवाद के समाप्त होने के दावे के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रणब का बयान बेबुनियादी है। प्रसाद ने कहा कि चिदंबरम अपराधी हैं और चिदंबरम को मंत्री रहने का अधिकार नहीं है। वहीं, भाजपा ने कहा कि यह दो मंत्रियों के बीच का मामला नहीं है। प्रसाद ने यूपीए सरकार के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि यह एनडीए के कार्यकाल की नीति का पालन किया गया है। उनका यह प्रश्न उठाया कि आखिर क्यों 2008 में 2001 के दाम में स्पैक्ट्रम दिए गए। यह घोटाले का विषय है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं