विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

देश के लिए शर्म की बात है हजारे का अनशन : जेटली

मोरिगांव: भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि सम्मानित गांधीवादी अन्ना हजारे को देश में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन पर बैठना पड़ा है। जेटली ने चुनावी सभा में कहा, यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अन्ना हजारे को दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आमरण अनशन शुरू करने के लिहाज से कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हजारे के अनशन से देशव्यापी आंदोलन चलेगा और लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी।  केंद्र की संप्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जेटली ने कहा कि यह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है जिसमें घोटाले के बाद घोटाले हो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, अन्ना, अरुण जेटली