एनडीटीवी इंडिया की खबर का असर हुआ है। 'सोनभद्र का दर्द' आज संसद में भी गूंजा। दरअसल, एनडीटीवी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय को इस पर जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा है। बीजेपी के सांसद प्रभात झा ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया था।
दरअसल पिछले हफ्ते एनडीटीवी इंडिया ने सोनभद्र इलाके में पानी की खराबी की वजह से अपाहिज होते लोगों पर एक खास रिपोर्ट दिखाई थी, जिसके बाद यह असर देखने को मिल रहा है।
वीडियो रिपोर्ट के लिए क्लिक करें :-
सोनभद्र में पानी पीकर अपाहिज हो रहे लोग
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश का सोनभद्र कभी अपने जंगलों, पहाड़ियों और अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता था। लेकिन आज इस इलाके में फ्लोराइड और मरकरी मिला पानी लोगों को अपाहिज बना रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं