विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2020

KBC के प्रश्‍न को लेकर महाराष्‍ट्र के BJP नेता ने की अमिताभ बच्‍चन पर कार्रवाई की मांग...

विधायक अभिमन्‍यु पवार ने अपनी दो पेज की शिकायत में लिखा, 'यह हिंदुओं के अपमान और सद्भाव के साथ रह रहे हिंदुओं और बौद्धों के बीच कलह पैदा करने का प्रयास है.'

KBC के प्रश्‍न को लेकर महाराष्‍ट्र के BJP नेता ने की अमिताभ बच्‍चन पर कार्रवाई की मांग...
महाराष्‍ट्र के MLA ने केबीसी के सवाल को लेकर अमिताभ बच्‍चन के खिलाफ शिकायत दी है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी विधायक अभिमन्‍यु पवार ने एसपी को दी है शिकायत
बिग बी और शो निर्माता पर हिंदुओं की भावना आहत करने का लगाया आरोप
कर्मवीर स्‍पेशल एपिसोड में था मनुस्‍मृति से संबंधित प्रश्‍न
मुंंबई:

महाराष्‍ट्र के बीजेपी के एक विधायक (BJP MLA in Maharashtra) ने मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12 (Kaun Banega Crorepati-12) ' के निर्माताओं के खिलाफ कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने को लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस से संपर्क किया है. राज्‍य के लातूर जिले के औसा के विधायक अभिमन्‍यु पवार (Abhimanyu Pawar) ने लातूर एसपी निखिल पिंगले को दी शिकायत में कहा कि अभिताभ बच्‍चन और सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुक्रवार के 'कर्मवीर स्‍पेशल' एपिसोड में पूछे गए एक सवाल को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्‍होंने अपनी दो पेज की शिकायत में लिखा, 'यह हिंदुओं के अपमान और सद्भाव के साथ रह रहे हिंदुओं और बौद्धों के बीच कलह पैदा करने का प्रयास है.'

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बेटी श्वेता संग इस तरह नाचे थे अमिताभ बच्‍चन , Photos हुईं वायरल

एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता वेजवाडा विल्‍सन और एक्‍टर अनूप सोनी हॉट सीट पर थे. अमिताभ ने 6.40 लाख रुपये का यह सवाल पूछा था-25 दिसंबर 1927 को डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस ग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं (A) विष्‍णु पुराण (B) भगवद् गीता(C) ऋगवेद और(D) मनुस्‍मृति. पवार की शिकायत के अनुसार, इसके बाद अमिताभ ने कहा था, 'वर्ष 1927 में डॉ. अंबेडकर ने हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति की जातिगत भेदभाव और छुआछूत को न्‍यायोचित ठहराने के लिए आलोचना की थी और इसकी कॉपियां जलाई थी. पवार ने अपनी शिकायत में कहा, 'चारों विकल्‍प हिंदू धर्म से संबंधित थे और यह स्‍पष्‍ट है कि इस सवाल का उद्देश्‍य हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था.'

केबीसी एपिसोड के इस प्रश्‍न पर सोशल मीडिया पर भी शो पर वामपंथी विचारधारा (leftist propaganda) चलाने का आरोप लगाया था जबकि कुछ अन्‍य ने इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ माना था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com