मध्य प्रदेश में मुरैना के बीजेपी विधायक रुस्तम सिंह पर टोला प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीठ करने का आरोप लगा है। यह सारी वारदात टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 9 बजे विधायक की गाड़ी मुरैना के टोल प्लाजा पर रुकी। पहले विधायक के समर्थकों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच कुछ बातचीत हुई, फिर दोनों तरफ से बहस होने लगी। विधायक के एक समर्थक ने टोल प्लाजा पर तैनात गार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश की। गार्ड के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई।
इसके बाद विधायक रुस्तम सिंह गाड़ी से उतरे और वहां मौजूद टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और फिर अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने रवाना हो गए।
पुलिस ने विधायक रुस्तम सिंह की शिकायत पर टोल प्लाजा के मैनेजर समेत छह कर्मियों के खिलाफ अवैध टोल वसूली का केस दर्ज किया है। टोल कर्मियों ने इन आरोपों को गलत बताया है और पुलिस पर उनका पक्ष न सुनने का आरोप लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं