MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज शाम चार बजे रखे गई है. इस बैठक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिष्णु देव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे.

MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले साल नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव होंगे.

नई दिल्ली:

Assembly Elections 2023: राजस्थान के बाद आज दिल्ली में मध्य प्रदेश बीजेपी  कोर ग्रुप और छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. मध्य प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस बैठक का हिस्सा हैं. ये बैठक बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महासचिव बी एल संतोष के साथ हो रही है. इस बैठक में चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्ची की जा रही है. वहीं इसके बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक की जाएगी.

चार बजे होगी छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज शाम चार बजे रखे गई है. इस बैठक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिष्णु देव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे. अगले साल यानी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी.

साल 2023 के अंत में होंगे चुनाव

साल 2023 में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर बीजेपी दिल्ली में राज्य के नेताओं के साथ बैठक कर रही है और चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगी हुई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले साल नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में संगठन की गतिविधियों में तेज़ी लाने का निर्देश पार्टी की ओर से दिया जाएगा. साथ ही बूथ कमेटियों के गठन, चंदा अभियान एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: "इफ़्तार करना है तो जामिया-AMU जाएं': BHU में कुलपति की इफ़्तार पार्टी को लेकर छात्रों का हंगामा