कानपुर:
कानपुर में रविवार को बीजेपी के विजय संकल्प सम्मेलन में भाग लेने आए कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने कानपुर आए थे। उनके सामने अपनी धाक जमाने के लिए कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कार्यकर्ता राज बल्लभ पांडे महाराजपुर विधानसभा की टिकट की दौड़ में शामिल राधेश्याम पांडे का बेटा है। राज का आरोप है कि पूर्व मंत्री सतीश महाना के लोगों ने उसे लाठी−डंडों से मारा पीटा। कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट को सीनियर नेताओं ने बीच−बचाव कर शांत कराया।