विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

येदियुरप्पा की वापसी पर विचार कर सकती है भाजपा

येदियुरप्पा की वापसी पर विचार कर सकती है भाजपा
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि यदि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पार्टी में वापस आना चाहते हैं तो पार्टी इस पर विचार कर सकती है।

भाजपा महासचिव तथा कर्नाटक मामलों के प्रभारी थवारचंदर गहलोत ने कहा, "हमें मालूम नहीं है कि वह पार्टी में वापस आना चाहते हैं या नहीं। इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेता तभी विचार-विमर्श करेंगे, जब येदियुरप्पा की तरफ से कोई संकेत मिलेगा।"

गहलोत ने कहा, "भाजपा के कुछ नेता येदियुरप्पा की वापसी चाहते हैं, जबकि कुछ इसके विरोध में हैं। इसलिए एक बार उनकी ओर से संकेत मिलने के बाद ही हम इस मुद्दे पर विचार करेंगे और सभी के विचार जानेंगे।"

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह लेंगे।

येदियुरप्पा ने जुलाई 2011 में खनन मामले में रिश्वत के आरोपों को लेकर भाजपा के दबाव में आकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा भी छोड़ दी और अपनी अलग पार्टी बनाई।

वह हालांकि कहते रहे हैं कि भाजपा में वापसी का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com