विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2018

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताई उपचुनावों में BJP की हार की वजह

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को उपचुनावों में भाजपा को मिली करारी हार की वजह बताई.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताई उपचुनावों में BJP की हार की वजह
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर. (फाइल फोटो)
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को उपचुनावों में भाजपा को मिली करारी हार की वजह बताई. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उपचुनावों में तीन लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर भाजपा कम मतदान के चलते हारी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी एकता भगवा दल के लिए कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में दिखी विपक्षी एकता ने उपचुनावों में 'मुरझा दिया' BJP का कमल

उन्होंने कहा कि भाजपा एक 'सोचने वाली' पार्टी है और यह उपचुनाव की हार के कारणों का आकलन करेगी तथा आवश्यक कार्रवाई करेगी. जावड़ेकर ने प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, 'तीन लोकसभा सीटों (जो भाजपा के पास थीं) में से दो पर हम हार गए. आम चुनाव और उपचुनाव में अंतर होता है. आम चुनाव में सभी तीन सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. अब (उपचुनाव में) यह 50 प्रतिशत था. इसलिए मतदान प्रतिशत में अंतर की वजह से अलग परिणाम आया.'

VIDEO : क्या ये उपचुनाव मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लहर के संकेत?


पश्चिम बंगाल में हाल में हुए पंचायत चुनावों के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग 'ममता चुनाव आयोग' बन गया था.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com