Amrinder Singh On BJP : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को बीजेपी द्वारा अर्बन नक्सल (Urban Naxal) कहने और पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के आरोप पर करारा जवाब दिया है. सिंह ने टिप्पणियों पर उग्र प्रतिक्रिया देते हुए इसे "गिरी हुई मूर्खतापूर्ण (Foolish) और तुच्छ (Petty)" बताया और भाजपा को दिल्ली में कानून और व्यवस्था और नीति-निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.
अमरिंदर सिंह ने आज शाम ट्वीट किया, "आज के अखबारों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिया गया बयान - किसानों को शहरी नक्सली कहना - मूर्खतापूर्ण और तुच्छ है."
The statement given by senior @BJP4India leadership in today's newspapers calling the farmers urban naxals is downright foolish & petty. Do they think that the farmer law distress is limited to only Delhi? 1/2
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 27, 2020
उन्होंने आगे कहा,“क्या उन्हें लगता है कि किसान कानून संकट केवल दिल्ली तक ही सीमित है? इस मुद्दे की कोई भी गलतफहमी दिल्ली में होती है - या तो गलत कार्रवाई या बुरी नीति के माध्यम से. इसके बाद पंजाब पुलिस या सरकार को दोष न दें ... "
Any mishandling of this issue takes place in Delhi, either through misdirected action or bad policy then don't blame @PunjabPoliceInd or @PunjabGovtIndia for aftermath it may lead to. Our police is doing a commendable job. We have always stood for peace & peaceful protests. 2/2
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 27, 2020
इससे पहले आज भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि पिछले 24 घंटों में दूरसंचार सेवाओं में व्यवधान इस बात का सबूत है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है. चुघ ने कहा, "मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रहे हैं ... शहरी नक्सली ताकतों को पंजाब में जमीन मिल गई लगता है."
जबकि यह भी आरोप लगाया कि सिंह ने "कानून और व्यवस्था के पतन को सुनिश्चित करने के लिए नक्सल बलों के साथ मिलकर काम किया था."
यह भी पढ़ें- पंजाब में पूर्व सांसद ने छोड़ी BJP, किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप पार्टी पर लगाया : रिपोर्ट
पंजाब में मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो से जुड़े लगभग 1,400 टेलीकॉम टावर शनिवार से ही परेशान किसानों द्वारा निशाना बनाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि हमलों ने सेवाओं पर असर डाला और ऑपरेटर कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कार्रवाई के अभाव में संघर्ष कर रहे थे.
यद्यपि वर्तमान में अंबानी से संबंधित फर्में उपज की खरीद नहीं करती हैं, लेकिन कई नए कानूनों से किसानों की कीमत पर बड़े कॉर्पोरेट समूहों को फायदा होगा, जिसके चलते टेलीकॉम टावरों को आसानी से निशाना बनाया जा रहा है.
शुक्रवार को अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की कि वे अपने कार्यों से जनता को असुविधा न करें और पिछले हफ्तों में दिखाए गए संयम का इस्तेमाल करते रहें.
आज सुबह भाजपा के तरुण चुघ ने कहा: "छत्तीसगढ़ और झारखंड के इलाकों में जो नक्सलियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाया जाता है, उसकी स्थिति वैसी ही हो रही है."
slation results
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं